IANS

अमेरिका के मध्यावधि चुनाव से पहले फेसबुक ने 32 खाते हटाए

लॉस एंजिल्स, 1 अगस्त (आईएएनएस)| अमेरिकी चुनाव में विदेशी हस्पतक्षेप की संभावना को खत्म करने के उद्देश्य से फेसबुक ने नवंबर में होने वाले कांग्रेस के मध्यावधि चुनाव से पहले संदिग्ध गतिविधियों और वास्तविक पहचान को छुपाने वाले 32 खातों को हटा दिया है। फेसबुक ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, इस तरह के व्यवहार की इजाजत फेसबुक में नहीं है। हम नहीं चाहते कि लोग या संगठन अपने बारे में या वे क्या कर रहे हैं, इस बारे में लोगों को भटकाने के लिए खातों का नेटवर्क तैयार करें।

सोशन नेटवर्क साइट ने कहा कि ‘समन्वित अप्रमाणित व्यवहार’ में संलिप्त इन लोगों का संपर्क उन विरोध प्रदर्शनों के साथ था, जो अगले हफ्ते वाशिंगटन में प्रस्तावित है।

फेसबुक ने कहा, हम अपनी जांच के काफी शुरुआती चरण में हैं और हमारे पास सभी तथ्य नहीं हैं। हम आज इन ‘बैड एक्टर्स’ और वाशिंगटन में अगले हफ्ते प्रस्तावित प्रदर्शन के संपर्क के बारे में अभी जो जानकारी है, उसे साझा कर रहे हैं। हम इसके बारे में हमारे पास जानकारी उपलब्ध होने पर या तथ्य में बदलाव करने पर अपडेट करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close