IANS
बंदूकों की 3डी प्रिंटिंग का कोई मतलब नहीं : ट्रंप
वाशिंगटन, 1 अगस्त (आईएएनएस)| राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि प्लास्टिक बंदूकों की 3डी प्रिंटिंग का कोई मतलब नहीं दिखाई दे रहा है। प्रशासन ने इस गतिविधि को बढ़ावा देने वाले समूह के साथ एक कानूनी समझौता किया है, जिसके बाद ट्रंप ने यह टिप्पणी की है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, मैं जनता को बेची जा रही 3डी प्लास्टिक बंदूकों के मामले को देख रहा हूं। मैंने राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन (एनआरए) से बात कर ली है, इसका कोई मतलब नहीं है।
एनआरए अमेरिका के शक्तिशाली बंदूक संगठन का समर्थक और एक लॉबिंग समूह है।
राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में इस मामले पर ज्यादा जानकारी मुहैया नहीं कराई है। राष्ट्रपति की यह टिप्पणी अमेरिका में प्लास्टिक हथियारों की 3डी प्रिंटिंग वैध किए जाने के एक दिन बाद आई है।