एयरटेल ने ‘बैंडबिथ ऑन डिमांड’ लांच किया
नई दिल्ली, 1 अगस्त (आईएएनएस)| दूरसंचार दिग्गज भारती एयरटेल ने बुधवार को अपने प्लेटफार्म पर वैश्विक रूप से ‘बैंडबिथ ऑन डिमांड’ लांच किया, जो कारोबार जगत को वास्तविक-समय के आधार पर बैंडबिथ की जरूरतों को प्रबंधित करने में सक्षम बनाएगा।
यह प्लेटफार्म बैंडबिथ जरूरतों को तुरंत एक्सेस, कॉन्फिगर और मॉनिटर करने में और जरूरत के मुताबिक बैंडबिथ का प्रावधान मुहैया कराने के लिए यूजर्स को फुल एक्सेस देने में सक्षम बनाता है।
एयरटेल के डेटा केंद्रों और ‘लैंडिंग स्टेशनों’ के नई दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में होने के अलावा यह डिजिटल प्लेटफार्म 19 स्थानों पर उपलब्ध होगा, जिसमें लॉस एंजिलिस, न्यूयार्क, लंदन, मार्सिलीस, दुबई, हांगकांग और सिंगापुर शामिल हैं।
बयान में कहा गया, यह प्लेटफार्म हमारे ग्राहकों के लिए कुशल और लचीला नेटवर्क समाधान प्रदान करने की दिशा में एक कदम है, जो उन्हें आज के कारोबार के निर्माण के लिए व्यापक नियंत्रण प्रदान करता है।
बयान में आगे कहा गया, इस प्लेटफार्म पर ग्राहकों को घंटे के आधार पर, मासिक आधार पर या रोजाना के आधार पर बैंडबिथ को चुनने का मौका मिलेगा, जो उनकी लागत घटाएगा और अधिक परिचालन दक्षता प्रदान करेगा।