Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयतकनीकीव्यापार

1,000 अरब डॉलर की कंपनी बनने की तरफ पहला कदम बढ़ा रही एप्पल

एप्पल की आय 11.5 अरब डॉलर रही है और परिचालन मुनाफा 14.5 अरब डॉलर रहा है

आईफोन की धीमी बिक्री के बावजूद एप्पल दुनिया की पहली 1,000 अरब डॉलर की कंपनी बनने की तरफ बढ़ रही है, क्योंकि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 53.3 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया है, जोकि एक साल पहले की समान तिमाही की तुलना में 17 फीसदी अधिक है।

कपर्टिनो की कंपनी ने मंगवलार देर रात एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के राजस्व में अंतर्राष्ट्रीय बिक्री का 60 फीसदी योगदान है। समीक्षाधीन अवधि में एप्पल की आय 11.5 अरब डॉलर रही है और परिचालन मुनाफा 14.5 अरब डॉलर रहा है।

एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा, ” हम एप्पल की रिपोर्ट जारी करते हुए उत्साहित हैं। जून तिमाही हमारे लिए अबतक की सबसे अच्छी तिमाही रही है और लगातार चौथी तिमाही में हमने राजस्व की वृद्धि दर दो अंकों में हासिल की है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे तिमाही नतीजों में आईफोन, सर्विसिस और वेयरेबल की मजबूत बिक्री का प्रमुख योगदान है। एप्पल को सबसे अधिक राजस्व उसकी सेवाओं से प्राप्त हुआ, जिसमें एप्पल म्यूजिक, आईक्लाउड और एप्पल केयर शामिल हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close