हिमाचल में हल्का रहा मानसून
शिमला, 1 अगस्त (आईएएनएस)| हिमाचल प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून काफी हल्का रहा, जिसके कारण अधिकतर इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बिल्कुल भी बारिश नहीं हुई है। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी।
विभाग ने कहा कि राज्य में पांच अगस्त तक बारिश की बिल्कुल भी संभावना नहीं है लेकिन उसके बाद भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, राज्य में मानसून मंद हो गया है क्योंकि बारिश कुछ ही जगहों पर हो रही है। मंगलवार से पिछले 24 घंटों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में कुछ खास अंतर नहीं आया है।
मनाली और पालमपुर के पर्यटक शहरों में बारिश नहीं हुई जबकि शिमला में हल्की से बूंदा-बांदी हुई और 15.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
कांगड़ा जिले के धर्मशाला में राज्य की अधिकतम बारिश 47.6 मिलीमीटर दर्ज की गई जबकि सिरमौर जिले के पौंटा साहिब में न्यूनतम 37 मिलीमीटर बारिश हुई।