Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेल

EnglandVsIndiaTest : क्या भारत चख पाएगा बर्मिंघम में पहली जीत का स्वाद

टेस्ट की नंबर-1 टीम इंडिया के सामने एक नई चुनौती

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ आज से शुरू होने वाली है। पहला मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। टेस्ट की नंबर-1 टीम भारत के सामने एक नई चुनौती इंतजार कर रही है।

दोनों टीमों के लिए यह सीरीज़ अपनेआप को साबित करने के लिए बेहद अहम मानी जा रही है और इसलिए टेस्ट की शीर्ष दो टीमें आने वाली चुनौती के लिए कमर कस चुकी है।

विराट कोहली के फॉर्म पर होगी सबकी नजर

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए ये सीरीज़ बहुत मायने रखता है। उनका अब तक का इंग्लैंड दौरा बहुत ही खराब रहा है। लेकिन इस बार उनके फॉर्म को देखते हुए सबको उम्मीद है कि कोहली अपना पुराना हिसाब चुकता करेंगे और इस बार पुरे फॉर्म में होंगे। बता दें, बर्मिंघम में भारत ने एक भी मैच नहीं जीता हैं।

ये है दोनों टीमें –

भारत –

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, करूण नायर, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड –

जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टेयर कुक, सैम कुरैन, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close