कोच मोरिन्हो ने की माटिक की चोट की पुष्टि
लंदन, 31 जुलाई (आईएएनएस)| मैनचेस्टर युनाइटेड के कोच जोस मोरिन्हो ने टीम के मिडफील्डर नेमान्जा माटिक की चोट की पुष्टि कर दी है। इस चोट के कारण माटिक अपनी टीम के साथ इग्लिश प्रीमियर लीग के नए सीजन की शुरुआत में शामिल नहीं रह पाएंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मोरिन्हो की टीम युनाइटेड 10 अगस्त को लीसेस्टर सिटी के खिलाफ लीग के नए सीजन की शुरुआत करेगी।
माटिक इस साल अमेरिकी दौरे पर क्लब के साथ मुख्य भूमिका में नजर नहीं आए थे। हालांकि, इंटरनेशनल चैम्पियंस कप में शनिवार रात को लीवरपूल के खिलाफ मैच में उनकी अहमियत नजर आई थी।
मोरिन्हो ने कहा, विश्व कप की छुट्टियों के बाद माटिक की सर्जरी हुई, क्योंकि वह विश्व कप में चोटिल हो गए थे। मुझे नहीं पता कि इसे ठीक होने में कितना समय लगेगा।
कोच ने इसके साथ ही फ्रांस के अंतर्राष्ट्रीय फारवर्ड एंथोनी मार्शियल की आलोचना की थी। मार्शियल के साथ मोरिन्हो के अच्छे रिश्ते नहीं हैं क्योंकि वह अमेरिकी दौरे पर टीम के साथ नहीं थे।
मोरिन्हो ने कहा, मार्शियल के बच्चे का जन्म हुआ था। उनका बच्चा काफी सुंदर और स्वस्थ है। हालांकि, उन्हें अपने बच्चे के जन्म के बाद यहां होना चाहिए था लेकिन वह यहां शामिल नहीं हुए।