IANS

लुई फिलिप गोल्फ : पहले दिन मिग्युएल के साथ शीर्ष स्थान पर माने

बेंगलुरू, 31 जुलाई (आईएएनएस)| भारत के उदयन माने ने यहां प्रेस्टीज गोल्फशायर कोर्स पर खेले जा रहे लुइ फिलिप गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन मंगलवार को बेहतरीन प्रदर्शन कर दिन का अंत अर्जेंटीना के मिग्युएल कारबालो के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान के सात किया। कोर्स में हुए बदलावों के कारण यह कोर्स 70 पार स्कोर का है। अमूमन गोल्फ में 72 का पार स्कोर होता है।

माने ने मौसम को अपनी सफलता के आड़े नहीं आने दिया और हवाओं, हल्की बारिश के बीच बिना बोगी के सात अंडर 63 का स्कोर कर पहले स्थान के साथ दिन का अंत किया। वहीं मिग्युएल ने भी यही स्कोर किया लेकिन उन्होंने एक बोगी लगाई।

माने ने सात बर्डी के साथ यह स्कोर हासिल किया जबकि मिग्युएल ने आठ बर्डी लगाईं, लेकिन 16वें होल पर वह बोगी के कारण पहले स्थान को साझा करने पर मजबूर हो गए।

दोनों खिलाड़ियों ने शानदार शुरुआत की। अर्जेटीनी खिलाड़ी ने पार-4 के पहले होल पर ही बर्डी लगाई जबकि माने ने पार-3 के दूसरे होल पर बर्डी लगाई। मध्यांतर तक दोनों ने चार-चार बर्डी अपने हिस्से में डाल ली थीं।

मध्यांतर के बाद भी इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी लय नहीं टूटने दी और बर्डी की हैट्रिक लगाई। माने ने 11वें, 12वें और 13वें होल पर बर्डी लगाई जबकि मिग्युएल ने 12वें, 13वें और 14वें होल पर बर्डी लगाकर हैट्रिक पूरी की।

मिग्युएल और माने बराबरी पर थे, लेकिन पार-4 के 16वें होल पर मिग्युएल ने बोगी लगा दी। यहां माने के पास बढ़त लेने का मौका था, लेकिन आखिरी होल यानी 18वें होल पर मिग्युएल ने बर्डी लगाकर बोगी की भरपाई कर माने के साथ पहला स्थान साझा किया।

माने ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, मैंने बेशक पहले दिन बोगी नहीं लगाई लेकिन यह कोर्स काफी चुनौती पूर्ण है। आप इसे हल्के में नहीं ले सकते। संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल कर मैं काफी खुश हूं, लेकिन अभी भी तीन और दिन बाकी हैं। आगे के दिनों में गलती की संभावना नहीं है।

अमेरिका के सेम गिलिस, भारत के ओमप्रकाश चौहान, दिव्यांशू बजाज, खलिन जोशी ने 65 का स्कोर पर संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close