अनुभव से काफी मदद मिलेगी : कोच मेमोल
नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय महिला फुटबाल टीम की कोच मेमोल रॉकी का कहना है कि परिणामों से अधिक अनुभव की सीख मायने रखती है। महिला फुटबाल टीम ने कोटिफ टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले 30 जुलाई को स्पेन के क्लब अल्जीरा के खिलाफ 3-1 से जीत हासिल की थी।
मेमोल ने कहा, खिलाड़ियां काफी रोमांचित हैं और वे अधिक से अधिक अवसरों को हासिल करने के लिए तैयार हैं। जैसे कि मैंने पहले भी कहा था इस प्रकार के दौरों से परिणाम से अधिक अनुभव मायने रखता है। भविष्य में हमारे पास फोर नेशन्स टूर्नामेंट और दक्षिण एशियाई खेल हैं। ऐसे में स्पेन से मिला अनुभव हमारी बेहद मदद करेगा।
यह पहली बार हो रहा है, जब भारतीय महिला खिलाड़ियों को यूरोप के दौरे का मौका मिला है, जहां उन्होंने यूरोपीय क्लबों और राष्ट्रीय टीमों के साथ मैच खेले हैं।
मेमोल ने कहा कि इस प्रकार के दौरों से न केवल खिलाड़ियों, बल्कि समर्थक स्टॉफ को भी अनुभव मिलता है। इस अवसर के लिए कोच मेमोल ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के साथ-साथ भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) का शुक्रिया अदा किया।