#BanPolythene : एक अगस्त से उत्तराखंड में पॉलीथीन का प्रयोग करने पर होगी सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने पाॅलीथीन का प्रयोग न करने के लिए जनता से की अपील
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से पाॅलीथीन का प्रयोग न करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि पाॅलीथीन के प्रयोग से हमारा पर्यावरण तो प्रदूषित होता ही है, साथ ही, कृषि, पशु और पक्षियों को भी बहुत परेशानी होती है।
पॉलिथीन प्रयोग करने पर दुकानदारों पर ₹5000, ठेली वालों पर ₹2000 व ग्राहकों पर ₹500 तक का जुर्माना लगेगा। मैं उत्तराखंड की जागरुक जनता से अपील करता हूं कि पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पॉलिथीन का प्रयोग बंद करें व इस मुहिम में अपना सहयोग दें।#BanPolythene
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) July 30, 2018
मुख्यमंत्री रावत ने प्रदेश की जनता से प्रदेश को स्वच्छ रखने व पाॅलीथीन का प्रयोग न करने की अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक अगस्त 2018 से पाॅलीथीन के प्रयोग पर सख्ती करने का निर्णय लिया गया है, ताकि प्रदेश को स्वच्छ और निर्मल बनाया जा सके।
” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता को जन आन्दोलन बना दिया है। पाॅलीथीन का प्रयोग बंद कर इस स्वच्छता अभियान में आप अपना सहयोग दें।” सीएम रावत ने आगे कहा।