अमेरिका : 2020 राष्ट्रपति चुनाव उम्मीदवार क्रिप्टोकरेंसी दान स्वीकार करेंगे
वाशिंगटन, 31 जुलाई (आईएएनएस)| चीनी मूल के अमेरिका नागरिक व 2020 राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से दावेदारी की इच्छा जता चुके एंड्रयू यांग ने चंदे के रूप में क्रिप्टोकरेंसी को स्वीकार करने की घोषणा की है। यांग के चुनाव अभियान प्रबंधन से इस बात की जानकारी मिली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, अभियान ने सोमवार को ऐलान किया कि वह अधिकतम 2,500 डॉलर की राशि ईआरसी 20 के मानकों के अनुरूप बिटकॉइन, इथेरियम और किसी अन्य तरह से दान में लेने के लिए तैयार है। 2,700 डॉलर तक वेनमो भुगतान भी स्वीकार्य है।
यांग का चुनाव अभियान प्रबंधन चुनावी समारोहों का सीधा प्रसारण करने के लिए ट्विच और इंस्टाग्राम टीवी समेत अन्य तकनीक नवाचारों का भी प्रयोग कर रहा है।
दानकर्ता एक फॉर्म प्राप्त करेंगे, जो कि अभियान प्रबंधन को उनकी मतदाता योग्यता सत्यापित करने की इजाजत देगा। इसके बाद उन्हें एक क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट एड्रेस दिया जाएगा जिससे दानकर्ता दान कर सकेंगे।
43 वर्षीय यांग न्यूयॉर्क की एक कंपनी वेंचर फॉर अमेरिका के संस्थापक और उद्यमी हैं।