मारे गए आतंकवादी का शव महीनेभर बाद परिवार को सौंपा जाएगा
श्रीनगर, 31 जुलाई (आईएएनएस)| जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान मारे गए कश्मीरी आतंकवादी के शव को एक महीने से ज्यादा समय बाद मंगलवार को उसके परिवार को सौंपे जाने की उम्मीद है। जैसा कि सुरक्षा बल आतंकवादी की शिनाख्त करने में नाकाम रहे थे, उसे कुपवाड़ा के त्रेहगम इलाके में दफना दिया गया था।
हालांकि, कुछ दिनों बाद श्रीनगर के एक परिवार ने दावा किया कि कुपवाड़ा में 29 जून को मार गया आतंकवादी उनका बेटा मुदासिर अहमद भट है।
श्रीनगर के बर्जुल्ला इलाके के रहने वाले मुदासिर के पिता गुलाम मोहम्मद भट ने डीएनएन मिलान के लिए कुपवाड़ा के जिला मजिस्ट्रेट से गुहार लगाई।
उन्होंने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा के क्रल्पोरा पुलिस थाने में अपने मृत बेटे की तस्वीर देखकर उसकी शिनाख्त की।
पुलिस ने कहा, नमूने की रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि मारे गए आतंकवादी का डीएनए उसके पिता के डीएनए से मेल खाता है। अब जिला मजिस्ट्रेट ने उसके शव को खोदकर निकाले जाने के बाद उसके परिवार को (मंगलवार को) सौंप देने के आदेश दिए हैं।