असम एनआरसी मुद्दे पर त्रिपुरा में सुरक्षा कड़ी
अगरतला, 31 जुलाई (आईएएनएस)| असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर उठे विवाद के बीच त्रिपुरा में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई। पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) के.वी. श्रीजेश ने मीडिया को बताया, राज्य में कहीं से भी कोई प्रतिकूल रिपोर्ट नहीं मिली। हालांकि पड़ोसी असम में एनआरसी के दूसरे मसौदे के जारी होने के बाद त्रिपुरा में सुरक्षा एजेंसियां स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि असम से जुड़े पुलिस स्टेशन और अंतर-राज्य सीमाओं के साथ तैनात सुरक्षाकर्मियों से स्थिति पर सख्त सतर्कता बनाए रखने के लिए कहा गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने असम के सभी पड़ोसी राज्यों से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने को कहा गया है।
असम के साथ त्रिपुरा 53 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है।
इसी बीच ट्राइबल इंडीजीनस नेशनलिस्ट पार्टी ऑफ त्रिपुरा (आईएनपीटी) ने राज्य में एनआरसी लागू करने की मांग की।
आईएनपीटी के अध्यक्ष बिजॉय कुमार हरांगखवाल ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, हम जल्द ही हमारी मांग के लिए त्रिपुरा में आंदोलन कार्यक्रम आयोजित करेंगे। असम की तरह स्वदेशी जनजातियों के हित के लिए एनआरसी को त्रिपुरा में तैयार किया जाना चाहिए।
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक सहयोगी इंडीजीनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने भी यही मांग की है।
बता दें कि असम में सोमवार को जारी एनआरसी के मसौदे से कुल 3.29 करोड़ आवेदकों में से 40 लाख से ज्यादा लोगों को बाहर किए जाने से उनके भविष्य को लेकर चिंता पैदा हो गई है और साथ ही एक राष्ट्रव्यापी राजनीतिक विवाद पैदा हो गया।