कैलिफोर्निया : जगंल की आग में मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हुई
सैन फ्रांसिस्को, 31 जुलाई (आईएएनएस)| कैलिफोर्निया के 17 वन क्षेत्रों में लगी आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई। सैन फ्रांसिस्को से 400 किलोमीटर उत्तर में शास्ता काउंटी में ‘कार’ नामक आग एक सप्ताह पहले रेडिंग कस्बे से शुरू हुई थी जिसने विकराल रूप धारण कर लिया और इससे छह लोगों जिसमें एक 70 वर्षीया महिला और उसके दो पोतों की मौत हो गई।
कैलिफोर्निया के वानिकी और वन अग्नि निवारण विभाग कैलफायर ने ‘एफे’ को बताया कि आग के कारण प्रशासन को मजबूरन 38,000 लोगों को विस्थापित करना पड़ा और इससे 723 इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। अभी तक आग पर केवल 20 फीसदी ही काबू पाया गया है।
कैलफायर ने यह भी कहा कि सात लोग लापता हैं।
कैलफायर के प्रवक्ता क्रिस एंथनी ने कहा कि आग विस्फोटक और स्थिति एक्स्ट्रीम है।
फर्गगुसन के पास से दो और शव मिलने से मृतकों का आंकड़ा आठ हो गया है। मृतकों में एक दमकलकर्मी भी शामिल है जिसके ऊपर मारीपोसा काउंटी में एक पेड़ गिर गया और उसकी मौत हो गई।