IANS
फिलीपींस : कार बम हमले में मरने वालों की संख्या 10 हुई
मनीला, 31 जुलाई (आईएएनएस)| फिलीपींस के बेसिलान में मंगलवार को एक शक्तिशाली कार बम विस्फोट हुआ। जिसमें मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। सैन्य सूत्रों ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इससे पहले सेना ने सुबह 5.50 बजे हुए हमले में मरने वालों की संख्या छह बताई थी। यह घटना तब हुई जब लैमिटन शहर के कोलोनिया गांव में सैन्य जांच चौकी के पास एक सफेद कार में विस्फोट हो गया।
हमले में एक सैनिक, पांच मिलिशिया लड़ाके और चार नागरिक मारे गए हैं।
इस घटना में कुछ अन्य घायल भी हुए हैं। सेना ने कहा कि इस हमले की पीछे इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े अबू सयाफ संगठन का हाथ हो सकता है।