नया स्कूल बैग, नोटबुक, टिफिन और पानी की बोतल पाकर खिल गए छात्राओं के चेहरे
जगद्गुरू कृपालु परिषत् द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को वितरित की गईं दैनिक उपयोग की वस्तुएं
जगद्गुरू कृपालु परिषत् के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार 31 जुलाई 2018 को जेकेपी एजुकेशन के विद्यार्थियों को दैनिक उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया। वितरण समारोह जगद्गुरू कृपालु परिषत की अध्यक्षाओं के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
इस वितरण कार्यक्रम में जगद्गुरू कृपालु परिषत् की अध्यक्षाओं डॉ. विशाखा त्रिपाठी, श्यामा त्रिपाठी और डॉ. कृष्णा त्रिपाठी ने अपने कर-कमलों से सभी विद्यार्थियों को स्कूल बैग, छोटी व बड़ी कॉपियां, टिफिन, पानी की बोतल, जेमेट्री बॉक्स, स्केल, शार्पनर, पेंसिल बॉक्स, पेंसिल, पेन और रबर इत्यादि प्रदान किए।
कार्यक्रम में मौजूद अध्यापकों को मिठाईयां दी गईं। इसके साथ साथ महिला अध्यापकों को साड़ी और पुरुष अध्यापकों को शर्ट प्रदान की गई।
जगद्गुरू कृपालु परिषत् हर वर्ष स्कूली छात्राओं को ऐसे ही ज़रूरी सामान जैसे कि स्कूल की ड्रेस, जैकेट और स्टेशनरी जैसी कई वस्तुएं निशुल्क प्रदान करता है। इसके अलावा जेकेपी ट्रस्ट एलकेजी से कक्षा 12वीं तक, इसके साथ ही बीए, बीएससी, एमए, एमएससी में पढ़ाई करने वाले डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों को भी मुफ्त शिक्षा प्रदान करता है।