IANS
सीबीआई निदेशक ने सीबीआई अकादमी में नई सुविधाओं का उद्धघाटन किया
गाजियाबाद, 30 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक आलोक कुमार वर्मा ने यहां सीबीआई अकादममी में मौजूदा मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाते हुए सोमवार को चार नवनिर्मित सुविधाओं का उद्धघाटन किया।
इसमें एक नई साइबर प्रयोगशाला भी शामिल है, जिसके जरिए साइबर अपराध जांच पर प्रशिक्षण की बढ़ती मांग पूरी की जा सकेगी। इस प्रयोगशाला से सीबीआई के जांच अधिकारियों को आला प्रशिक्षण की सुविधा मिलने की उम्मीद है।
योग केंद्र के साथ एक नए खेल परिसर का भी उद्धघाटन किया गया है।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य अधिकारियों में विशेष निदेशक राकेश अस्थाना, अतिरिक्त निदेशक अरुण कुमार शर्मा और प्रवीण सिन्हा, अभियोजन निदेशक ओ.पी. वर्मा और संयुक्त निदेशक (प्रशिक्षण) भानु भास्कर शामिल हैं।