म्यांमार का बैंक इंफोसिस के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करेगा
बेंगलुरू, 30 जुलाई (आईएएनएस)| म्यांमार के अय्यरवड्डी फार्मर्स डेवलपमेंट बैंक ने अपनी प्रगति के लिए दिग्गज भारतीय प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस के उत्पाद फिनेकल का उपयोग करने का फैसला किया है।
कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यहां स्थित वैश्विक सॉफ्टवेयर कंपनी ने एक बयान में कहा, म्यांमार में ए बैंक के नाम से भी प्रसिद्ध प्रमुख वाणिज्यिक बैंक ने अपनी डिजिटल शक्ति को बढ़ाते हुए हमारे फिनेकल सोल्यूशन का उपयोग करने का निर्णय लिया है।
म्यांमार में फिनेकल के हिस्सेदार एसीई डेटा सिस्टम्स लिमिटेड बैंक में इसे स्थापित करेगा। एसीई को सॉफ्टवेयर उत्पादों को स्थापित करने तथा स्थानीय बैंकिंग तंत्र के संचालन का अच्छा अनुभव है।
इंफोसिस फिनेकल के वैश्विक प्रमुख सनत राव ने कहा, म्यांमार में बैंकिंग उद्योग तेजी से वृद्धि कर रहा है। बैंकों में विस्तार की भूख देखते हुए आधुनिक प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म म्यांमार में बैंकिंग की वृद्धि करने के लिए महत्वपूर्ण है।