IANS

हमारी टीम में सकारात्मक ऊर्जा है : कमला देवी

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) द्वारा 2017 की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार पाने वाली कमला देवी का कहना है कि टीम आगामी कोटिफ कप टूर्नामेंट के लिए बेहद सकारात्मक है।

इसके साथ ही कमला ने अपने बचपन के उतार-चढ़ाव से भरे समय की कुछ बातें भी साझा की।

कमला ने कहा, हमने उप-महाद्वीप में अपनी क्षमता को प्रदर्शित किया है और अब समय बिल्कुल ही अलग प्रतिद्वंद्वियों से मिलने का है। इस समय टीम काफी सकारात्मक महसूस कर रही है। हमें पिच पर अपनी योजनाओं को लागू करना है, ताकि हम अच्छे परिणाम हासिल कर सकें।

बचपन में कमला स्वयं को लड़कियों के समूह से बेहद अलग महसूस करती थीं। वह बाहरी खेल में अधिक रुचि रखती थीं और इस कारण गांव में लड़कों के साथ खेलती थीं।

कमला ने कहा, मैं केवल फुटबाल ही नहीं खेलती थी। मैं क्रिकेट, सेपक टकराव (पैरों का वॉलीबाल) खेलती थी। हालांकि, फुटबाल का अपना ही एक अलग मजा है और भगवान की कृपा से मैं यहां अन्य खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय जर्सी में शामिल हूं।

एआईएफएफ की ओर से मिले साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार कमाल ने अपनी मौसी को समर्पित किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह पुरस्कार अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टॉफ को भी समर्पित किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close