Main Slide
देहरादून में अब दुपहिए पर दो लोगों के बैठने पर भी कट सकता है चालान, जानिए वजह
बगैर हेलमेट मिली सवारी, तो होगी पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दस अगस्त से दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठने वाले लोगों को भी हेलमेट लगाना ज़रूरी होगा। अगर कोई ऐसा नहीं करेगा उसपर पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर दून पुलिस दस अगस्त से शहर में डबल हेलमेट को लेकर एक अभियान चलाएगी। देहरादून पुलिस के मुताबिक सड़क हादसों को देखते हुए उत्तराखंड हाईकोर्ट ने दोपहिया पर पीछे बैठने वाले लोगों के लिए भी हेलमेट लगाना ज़रूरी कर दिया है।
हाईकोर्ट के आदेश के बाद सड़क सुरक्षा समिति ने देहरादून में डबल हेलमेट को लेकर अभियान चलाने की बात कही है। दस अगस्त से दोपहिया वाहनों पर सवार दोनों लोगों अगर हेलमेट नहीं पहनते हैं, तो उनके खिलाफ पुलिस मोटर व्हीकल एक्ट लगाकर कार्रवाई की जाएगी।