Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेल
वेस्टर्न स्टॉर्म की जीत में स्मृति मंधाना ने एक और उपलब्धि अपने नाम की
लीग में सबसे तेज़ी से अर्धशतक पूरा करने का बनाया रिकॉर्ड
महिला क्रिकेट KIA सुपर लीग में लाफबोरो लाइटनिंग के खिलाफ मिली जीत में वेस्टर्न स्टॉर्म के लिए अहम भूमिका निभाने वाली भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने एक और उपलब्धि अपने नाम की है। मंधाना ने 52 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलते हुए लीग में सबसे तेज़ी से अर्धशतक पूरा करने का रिकॉर्ड बनाया है।
इस मैच में वेस्टर्न टीम में लाइटनिंग टीम को 18 रनों से हरा दिया। मुंबई की 22 वर्षीया निवासी मंधाना ने 19 गेंदों में 52 रन बनाए। इसमें चार छक्के और पांच चौके शामिल हैं। इस मैच में बारिश ने भी दखलअंदाजी की थी, जिसके कारण इस मैच को छह ओवरों तक सीमित करना पड़ा।
वेस्टर्न टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवरों में दो विकेट खोकर 85 रन बनाए थे। इस लक्ष्य को लाइटनिंग टीम हासिल नहीं कर पाई और छह ओवरों तक 67 रन ही बना पाई।