IANS

विश्व कप-2019 के लिए अहम थिसारा : समरावीरा

दाम्बुला, 30 जुलाई (आईएएनएस)| श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच थिलान समरावीरा का कहना है कि थिसारा परेरा अगले साल होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट के लिए बेहद अहम हैं। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, थिसारा ने अपने खेल में बदलाव की कोशिश की है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले वनडे मैच में थिसारा ने श्रीलंका के लिए 30 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली थी।

बल्लेबाजी कोच समरावीरा ने कहा, पिछले छह माह में उन्होंने एक बल्लेबाज के तौर पर काफी सुधार किया है। मैंने उन्हें काफी समय दिया और वह अपनी अच्छी फॉर्म में पहुंच रहे हैं।

समरावीरा ने कहा, सबसे अच्छी बात यह है कि अपने आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में वह काफी निराश थे, क्योंकि वनडे शतक के लिए यह उन्हें मिला सबसे अच्छा अवसर था।

उन्होंने कहा, हमने काफी चर्चा की और इस बात पर जोर दिया कि 2019 विश्व कप में थिसारा हमारे लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं। थिसारा की गेंदबाजी में बदलाव का श्रेय गेंदबाजी कोच रुमेश रत्नायक को जाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close