IANS

माली में कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू

बमाको, 30 जुलाई (आईएएनएस)| माली में अलकायदा और इस्लामिक स्टटे जैसे आतंकवादी संगठनों से हमले की धमकियों के बीच रविवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 2012 में तख्तापलट के प्रयास के बाद से माली में असुरक्षा प्रमुख मुद्दा बना हुआ है। इस प्रयास में पूर्व राष्ट्रपति अमादोउ तोमनी को अपदस्थ होना पड़ा था।

तस्वीरों में मतदान केंद्रों के बाहर बड़ी संख्या में जवानों को देखा जा सकता है। देशभर में 30,000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है।

चुनाव के लिए 24 उम्मीदवारों में से एक महिला भी चुनाव लड़ रही है।

देश के मौजूदा राष्ट्रपति इब्राहिम बोउबाकार केता भी चुनावी मैदान में हैं।

मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। 23,000 मतदान केंद्रों पर 84 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close