IANS
ईरान के विश्वविद्यालयों में आईएईए की जांच के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन
तेहरान, 30 जुलाई (आईएएनएस)| ईरान के विश्वविद्यालयों में संयुक्त राष्ट्र परमाणु एजेंसी की जांच के विरोध में रविवार को छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए भविष्य में इस तरह की जांच पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने पिछले सप्ताह ईरान के दो विश्वविद्यालयों में जांच कार्यक्रम शुरू हुए थे, जिसका राजनीतिक दलों ने पुरजोर विरोध किया था।
शाहिद बेहेस्ती विश्वविद्यालय के छात्रों ने ईरान के उन परमाणु वैज्ञानिकों की तस्वीरें लेकर विरोध किया, जिनकी पिछले एक दशक में हत्या कर दी गई।
इसी तरह की रैली का आयोजन तेहरान के शरीफ यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलोजी में भी किया गया, जहां छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाई।