इन्वेस्टर्स समिट में चमकेंगे बायो टेक्नोलॉजी, स्किल डेवलपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स व फूड पार्क जैसे क्षेत्र
उत्तराखंड में निवेश के बेहतर संसाधनों के बारे में प्रचार-प्रसार के लिए होगा रोड शो
अक्टूबर के पहले हफ्ते में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट के लिए 20 हज़ार करोड़ रुपए के 50 प्रोजेक्ट तैयार कर लिए गए हैं। इसके लिए में आयोजित की गई तैयारियों की बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सभी विभागों को निवेश को आकर्षित करने वाली नीति 15 अगस्त तक तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए हैं।
सोमवार को सचिवालय में अयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने निवेश और एफडीआई को आकर्षित करने के लायक प्रोजेक्ट तैयार करने की बात कही है।
बैठक में यह बताया गया कि आईटी, बायो टेक्नोलॉजी, स्किल डेवलपमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स, फूड पार्क, वेयर हाउसिंग, फिल्म निर्माण, मेडिकल हेल्थ, मछली पालन, आर्गेनिक कृषि और उत्पाद, वैलनेस पर्यटन, योग, जड़ी बूटी, सगंध पादप, सीनियर सिटीजन लीविंग आदि क्षेत्रों में पूंजी निवेश की संभावना है।
राज्य सरकार कई शहरों में रोड शो करके राज्य में मौजूद संसाधन, कनेक्टिविटी, कानून व्यवस्था, बिजली की उपलब्धता, लैंड लीज पालिसी, सिंगल विंडो सिस्टम और दी जाने वाली तमाम सुविधाओं के बारे में बताएगी। कई देशों में राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस के ज़रिए उत्तराखंड में उपलब्ध पूंजी निवेश के बेहतर संसाधनों की जानकारी दी जाएगी।
बैठक में प्रमुख सचिव उद्योग मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव गृह आनंद बर्धन, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, सचिव कृषि डी.सेंथिल पांडियन, आयुक्त गढ़वाल शैलेश बगोली, सचिव बायो टेक्नोलॉजी रविनाथ रमन, निदेशक आइटीडीए अमित सिन्हा, अपर सचिव आईटी चंद्रेश सहित कई अधिकारी मौजूद थे।