Main Slideउत्तराखंडजीवनशैलीप्रदेश
10वीं व 12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
सीएम त्रिवेंद्र ने छात्रों से अच्छे स्वास्थ्य व व्यक्तित्व के विकास पर भी ध्यान देने की दी सलाह
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम (मेधावी छात्र सम्मान समारोह 2018) में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने राज्यभर के कक्षा 10वीं व 12वीं में अच्छे प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
इस मौके पर मौजूद छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ” छात्र-छात्राएं शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य व व्यक्तित्व के विकास पर भी ध्यान दे। छात्र-छात्राएं स्वस्थ व अनुशासित दिनचर्या अपनाएं और समय का सदुपयोग करें।”
” छात्रों को अपने जीवन के लक्ष्य या ध्येय सही समय पर निर्धारित कर लेने चाहिए। मेधावी छात्र-छात्राएं अपनी बौद्धिक ऊर्जा का प्रयोग समाज हित के बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए करें। माता-पिता व शिक्षकों का सम्मान करें और उनके अनुभवों का लाभ उठाएं। इसके साथ साथ वो जीवन में एक अच्छे मार्गदर्शक का चुनाव करें और मेहनत करें।” सीएम रावत ने आगे कहा।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, विधायक धन सिंह नेगी भी मौजूद थे।