Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

सैनिकों की समस्याएं हल करने के लिए उत्तराखंड सरकार हर ज़िले में तैनात करेगी नोडल अफ़सर

सरकार ने हटाई गैरसैण पर भूमि की खरीद पर लगी रोक

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को श्रीदेव सुमन नगर बल्लूपुर रोड,देहरादून में पूर्व सैनिक वेल्फेयर एसोसिएशन के केन्द्रीय कार्यालय की शुरूआत की गई।

इस मौके पर मौजूद सभी पूर्व सैनिकों को नवनिर्मित केन्द्रीय कार्यालय के लिए बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा,” सैनिक जिस त्याग, बलिदान, लगन व परिश्रम से देश के की सेवा करते हैं समाज इसका महत्व समझता है। आम जन में सैनिकों के प्रति विशेष सम्मान, विश्वास व लगाव है। राज्य सरकार अपने सैनिकों व भूतपूर्व सैनिकों को हर संभव सहयोग व सहायता करने के लिए बिलकुल तैयार हैं।”

सैनिकों की समस्या के निस्तारण के लिए सरकार ने हर जनपद में एडीएम स्तर के एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

” आमजन व पूर्व सैनिकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए गैरसैण पर भूमि की खरीद पर रोक हटा दी गई हैं। जिलाधिकारी को गैरसैंण में भूमि की खरीद पर रोक से संबंधित आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। सेना के साथ सिविल संबंधित मामले सुलझाने व राज्य सरकार व सेना में बीच बेहतर समन्वय के लिए आयोजित बैठक अब नियमित तौर पर हर वर्ष की जाएगी।” सीएम रावत ने आगे कहा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close