राजधानी देहरादून में अतिक्रमण हटाओ अभियान में 43 अवैध कब्ज़ों पर गिरी गाज
मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून व जिला प्रशासन देहरादून चला रहा अभियान
उत्तराखंड हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद देहरादून शहर में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण, नगर निगम देहरादून व जिला प्रशासन देहरादून, जनता के लिए बनाए गए फुटपाथों, गलियों सड़कों व दूसरे स्थानों पर किए गए अनधिकृत निर्माणों व अवैध अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है।
बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान में 43 अवैध अतिक्रमणों को हटाया गया व 90 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण कार्य किया गया। सार्वजनिक मार्गों को अतिक्रमण से मुक्त कराने का काम तेज़ गति से पूरा किया जा रहा है।
अभियान के बारे में अपर मुख्य सचिव, उत्तराखंड ओमप्रकाश ने शहर में किए जा रहे अवैध अतिक्रमणों के ध्वस्तरीकरण, सीलिंग व सीमांकन के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके साथ साथ बारिश के दौरान ध्वस्त किए गए भवनों, बाउंड्रीवॉल का मलबा सड़कों पर रहने से परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि मलबे को हटाने की कार्रवाई में और अधिक तेज़ी लाई जाए।
अपर मुख्य सचिव, उत्तराखंड ओमप्रकाश ने निर्देश दिए कि मुख्य मार्गों में जिन-जिन स्थानों पर अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया है, उन स्थानो पर विद्युत पोल की शिफ्टिंग का काम मानको के अनुसार तेज़ी से किया जाए। अवैध भवनों के ध्वस्तीकरण के बाद जो मलबा सड़को में गिर रहा है, उस मलबे को तत्काल हटाया जाए, जिससे की आम जनता को परेशानी न हो।
ओमप्रकाश ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी/आयुक्त गढ़वाल मंडल को संबंधित विभागों के साथ बैठक आयोजित कर इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना का प्रस्ताव तैयार करने व कार्य के लिए अनुमानित लागत के साथ दिनांक 10 अगस्त, 2018 तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के मुताबिक अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद प्रिंस चौक से कोहली अस्पताल तक मार्ग की लम्बाई 3,250 मीटर व चौड़ाई 14 मीटर की गई है। इसी तरह कोहली अस्पताल से रेसकोर्स चौक तक मार्ग की लम्बाई 3250 मी. व चौड़ाई 18 मी., रेसकोर्स से सीएमआई तक मार्ग की लम्बाई 3250 मी. व चौड़ाई 12-13 मी., सीएमआई से आराघर अग्रवाल बेकरी तक मार्ग की लम्बाई 3250 मी. व चौड़ाई 12-16 मी., अग्रवाल बेकरी से रेवती नर्सिंग होम तक मार्ग की लम्बाई 800 मी. व चौड़ाई 12-16 मी., रेवती नर्सिंग होम से रिस्पना तक मार्ग की लम्बाई 530 मी. व चौड़ाई 18-22 मी. की गई है।
” सर्वे चौक से चूना भट्टा सेतु तक मार्ग की लम्बाई 600 मी. व चौड़ाई 10-16 मी., चूना भट्टा सेतु से डील तक मार्ग की लम्बाई 1000 मी. व चौड़ाई 24 मी., आराघर से नैनी बेकरी तक मार्ग की लम्बाई 2520 मी. व चौड़ाई 18-22 मी., नैनी बेकरी से बहल चौक तक मार्ग की लम्बाई 250 मी. व चौड़ाई 18 मी., बहल चौक से दिलाराम चौक तक मार्ग की लम्बाई 250 मी. व चौड़ाई 18-24 मी. व सर्वे चौक से करनपुर मार्ग की लम्बाई 950 मी. व चौड़ाई 8-12 मीटर की गई है।” ओमप्रकाश अपर मुख्य सचिव, उत्तराखंड ने आगे बताया।