लोजपा ने दी एससी/एसटी कानून को लेकर आंदोलन की चेतावनी
नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)| लोकजन शक्ति पार्टी (लोजपा) ने शुक्रवार को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कानून को लेकर आंदोलन करने की चेतावनी दी।
लोजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि एससी/एसटी समुदायों के लोग भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से छले गए महसूस कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने अब तक अध्यादेश लाकर सर्वोच्च न्यायालय के 20 मार्च के फैसले को नहीं पलटा।
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से एससी/एसटी (अत्याचार निरोध) कानून को कमजोर कर दिया गया।
उन्होंने फैसला देने वाले न्यायमूर्ति ए. के. गोयल को राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की।
चिराग पासवान ने कहा, हम अपना धैर्य खोते जा रहे हैं क्योंकि कानून को पलटने के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। दो अप्रैल को पूरे देश में आंदोलन हुआ और कुछ संगठनों ने नौ अगस्त को आंदोलन करने की घोषणा की है। हम चाहते हैं कि सरकार उससे पहले कानून को पलटने के लिए एक अध्यादेश लाए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमारी दलित सेना सड़कों पर उतरेगी।