प्री-सीजन टूर पर बार्सिलोना की रिजर्व टीम से मैच खेलेगा बेंगलुरु एफसी
बेंगलुरु, 27 जुलाई (आईएएनएस)| भारत के शीर्ष फुटबाल क्लब में शामिल बेंगलुरु एफसी अपने प्री-सीजन टूर पर स्पेन के दो बड़े क्लबों बार्सिलोना और विलारियल की रिजर्व टीमों से मैच खेलेगा।
इसके बाद बेंगलुरु एएफसी कप इंटर जोन सेमीफाइनल्स में तुर्कमेनिस्तान के क्लब अल्टयन आयसर एफसी के खिलाफ मैच खेलेगा।
प्री-सीजन टूर के लिए स्पेन जा रहा भारतीय क्लब 30 जुलाई को रवाना होगा। क्लब ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी।
बेंगलुरु अपने प्री-सीजन टूर पर स्पेन में कई अभ्यास मैच खेलेगी। वह एएफसी चैम्पियंस लीग-2015 की उप-विजेता शबाब-अल-अहिल दुबई एफसी और सेगुंडा बी से भी अभ्यास मैच खेलेगी।
भारतीय क्लब वालेंसिया के मासिया ला ग्रावा में अभ्यास करेगा।
बेंगलुरु के कोच कार्लस कुआड्राट ने कहा, हम स्पेन में इस बेहद अहम प्री-सीजन टूर के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। विशेष बात यह है कि हमें वहां जो विपक्षी टीमें मिलेंगी, वो शानदार होंगी। बार्सिलोना-बी और विलारियल-बी बड़े क्लब हैं।
उन्होंने कहा, यह वह जगहें हैं जहां से जावी, इनिएस्ता और सांती काजोर्ला जैसे खिलाड़ी आए हैं।
बेंगलुरु टीम 15 अगस्त को वापस आ जाएगी।