बंगाल : नए विश्वविद्यालय का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा
कोलकाता, 27 जुलाई (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में खुलने वाले पांच नए विश्वविद्यालयों में से एक का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखने की शुक्रवार को घोषणा की। विश्वविद्यालय पूर्व मिदनापुर जिले में बनाया जाएगा।
राज्य के शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ईस्ट मिदनापुर जिले में बनने वाले विश्वविद्यालय का नाम महात्मा गांधी के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस वर्ष दो अक्टूबर को इसकी आधारशिला रखेंगी।
उन्होंने कहा, नए विश्वविद्यालय जलपाईगुड़ी , अलीपुरद्वार, दक्षिण दिनाजपुर और मुर्शिदाबाद जिलों में खुलेंगे जो राज्य द्वारा संचालित होंगे। इन सभी विश्वविद्यालयों को राज्य विधानसभा में आज (शुक्रवार को) मंजूरी दी गई।
चटर्जी ने कहा कि शिक्षा विभाग ने संबंधित जिलाधिकारियोंसे बात कर इन चारों विश्वविद्यालयों के लिए भूमि की पहचान कर ली है।
उन्होंने कहा, इन विश्वविद्यालयों के लिए चुने गए स्थलों को जब मंजूरी मिल जाएगी, उसके बाद विभाग आवश्यक बुनियादी ढांचे का विकास शुरू करेगा और जल्द ही विश्वविद्यालयों को शुरू करने की कोशिश करेगा।