धनशोधन मामले में अदालत में पेश होंगे बार्सिलोना क्लब के पूर्व अध्यक्ष
मैड्रिड, 27 जुलाई (आईएएनएस)| स्पेन के एक न्यायाधीश ने शुक्रवार को बार्सिलोना फुटबाल क्लब के पूर्व अध्यक्ष सैंड्रो रोसेल को धनशोधन मामले में अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। रोसेल पर ब्राजील के फुटबाल महासंघ से धन के गबन का आरोप है। उनके लिए 7.86 करोड़ यूरो (9.1 करोड़ डॉलर) की जमानत तय की गई है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, रोसेल की पत्नी मार्था पिनेडा और अन्य चार लोगों को भी अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है।
अदालत के बयान के अनुसार, रोसेल को अगले 24 घंटों में जमानत की राशि देने के लिए कहा गया है।
राष्ट्रीय अदालत के वकील ने बुधवार को रोसेल के लिए 11 साल की जेल और 5.9 करोड़ यूरो (6.8 करोड़ डॉलर) के जुर्माने का अनुरोध किया था। इसके साथ ही बेसोली के लिए 10 साल जेल एवं 5.5 करोड़ यूरो जुर्माना तथा पिनेडा के लिए 5 करोड़ यूरो (5.8 करोड़ डॉलर) के जुर्माने का भी अनुरोध किया था।