मोदी ने की तुर्की के राष्ट्रपति से मुलाकात
जोहानिसबर्ग, 27 जुलाई (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अवसर पर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट के जरिए बताया, प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति एर्दोगन को दोबारा राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी।
पिछले महीने तुर्की में हुए राष्ट्रपति चुनाव के पहले ही दौड़ में जीत हासिल करने के लिए एर्दोगन को अगले पांच साल सत्ता की कुंजी मिल गई।
एर्दोगन 2017 में जब नई दिल्ली के दौरे पर आए थे तब उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ जंग में भारत के साथ खड़े रहने की दृढ़ता जाहिर की थी।
दक्षिण अफ्रीका द्वारा आयोजित ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का समूह) शिखर सम्मेलन के इतर द्विपक्षीय वार्ता के क्रम के आखिर में मोदी ने एर्दोगन से मुलाकात कर बातचीत की।
इससे पहले गुरुवार को मोदी ने दक्षिण अफ्रीका, चीन, रूस, अर्जेटीना और अंगोला के नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता की।