ब्रिक्स सम्मेलन : भारत, रूस ने द्विपक्षीय संबंधों, रक्षा पर चर्चा की
जोहानिसबर्ग, 27 जुलाई (आईएएनएस)| ब्रिक्स शिखर सम्मेलन-2018 के दौरान भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक हुई और दोनों ने रक्षा में सहयोग सहित कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। सम्मेलन का समापन शुक्रवार सुबह हुआ। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ट्वीट किया, दोनों नेताओं के बीच आपसी हित के द्विपक्षीय मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई, विशेष रूप से व्यापार और निवेश, ऊर्जा, रक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में।
इससे पहले, मोदी ने चौथी बार रूस के राष्ट्रपति बने पुतिन से मई में सोचि में मुलाकात की थी।
रूसी नेता के सालाना द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के लिए 2018 में भारत आने की उम्मीद है।
साल 2010 में पुतिन की भारत यात्रा के दौरान भारत और रूस के बीच संबंधों को और आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।
वहीं, गुरुवार को 10वें ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) सम्मेलन के बाद यहां जोहानिसबर्ग घोषणा जारी की गई, जिसमें वैश्विक व्यापार के सतत विकास और बहुपक्षीय राजनयिक संबंधों को मजबूत करने के लिए एक साथ काम करने के दृढ़ संकल्प को व्यक्त करने के लिए जारी किया गया।