चंद्र ग्रहण : सूतक लगने के बाद बंद किए गए बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर के कपाट
दोपहर में ग्रहण से पहले की गई हरिद्वार, वाराणसी और इलाहाबाद में हर शाम होने वाली गंगा आरती
सबसे लंबे चंद्र ग्रहण का सूतक जारी है और इसके चलते उत्तराखंड में दोपहर एक बजे से बद्रीनाथ धाम के कपाट कल सुबह तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। वहीं केदारनाथ मंदिर के कपाट दिन में तीन बजे के करीब बंद कर दिए गए।
Uttarakhand: Portals of Badrinath temple have been closed ahead of #LunarEclipse pic.twitter.com/rAIyAdA7YB
— ANI (@ANI) July 27, 2018
बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुताबिक चंद्र ग्रहण के सूतक काल से पहले 27 जुलाई को बद्रीनाथ मंदिर व केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। ग्रहण खत्म होने के बाद दूसरे दिन सुबह की पूजा के बाद मंदिरों को दोबारा खोल दिया जाएगा।
चंद्र ग्रहण की शुरूआत रात्रि 11 बजकर 54 मिनट पर होगी, ग्रहण 28 जुलाई सुबह तीन बजकर 49 मिनट तक चलेगा। चंद्रग्रहण के कारण देशभर के कई बड़े मंदिरों में होने वाली शाम की गंगा आरती दोपहर में की गई है। इनमें मुख्यरूप से हरिद्वार, वाराणसी और इलाहाबाद में हर शाम होने वाली गंगा आरती दोपहर में की गई।