एसबीआई ने की आरकॉम स्पेक्ट्र लाइसेंस पर दोबारा विचार करने की मांग
नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने दूरसंचार विभाग को पत्र लिखकर रिलायंस कम्यूनिकेशन (आरकॉम) के स्पेक्ट्रम लाइसेंस को रद्द करने के प्रस्ताव पर दोबारा विचार करने की मांग की है।
एसबीआई के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने दूरसंचार सचिव अरुणा सुंदराजन को 23 जुलाई को लिखे पत्र के माध्यम से मसले पर दोबारा विचार करने को कहा।
एसबीआई संयुक्त मंच ऋणदाता मंच (जेएलएफ) की अगुवाई करता है और कंपनी पर इसका सर्वाधिक कर्ज है।
कुमार के पत्र के अनुसार, आरकॉम के स्पेक्ट्रम लाइसेंस के रद्द हो जाने से एसबीआई और कई अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को अपूरणीय क्षति होगी।
कुमार ने पत्र में कहा, हमें रिलायंस कम्यूनिकेशन और रिलायंस टेलीकॉम से मालूम हुआ कि दूरसंचार विभाग बैंक गारंटी नहीं दिए जाने के कारण दोनों कंपनियों को आवंटित स्पेक्ट्रम रद्द करने जा रहा है।
उन्होंने कहा, एसबीआई उक्त कंपनियों को ऋण देने वाले बैंकों के समूहों का हिस्सा है।
कुमार ने सुंदराजन को बताया, बैंकों के समूह की लेखा-पुस्तिका में उक्त कंपनियों के खाते एनपीए (फंसे हुए कर्ज) की श्रेणी में हैं और अन्य ऋणदाता बैंकों के साथ-साथ हमने अपने बकाये की वसूली के लिए कर्ज का समाधान और परिसंपत्तियों के मुद्रीकरण की योजना बनाई है।