दक्षिण अफ्रीका में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का उद्घाटन सत्र शुरू
जोहानिसबर्ग, 26 जुलाई (आईएएनएस)| ब्रिक्स का 10वां शिखर सम्मेलन गुरुवार को यहां शुरू हो गया। इसमें अफ्रीका में औद्योगिक क्षमता को बढ़ाने के लिए भागीदारी को बेहतर करने का आह्वान किया गया।
ब्रिक्स समूह में ब्राजील, रूस, भारत, चीन व दक्षिण अफ्रीका शामिल है।
दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। इस बार का विषय ‘अफ्रीका में ब्रिक्स : चौथी औद्योगिक क्रांति में समावेशी विकास और साझा समृद्धि के लिए सहयोग’ है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिक्स व्यापार परिषद के सदस्यों सहित ब्रिक्स के नेता व व्यापार प्रतिनिधि शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मौजूद थे। इसमें अफ्रीका के औद्योगिकी एजेंडा को पुनर्जीवित करने के लिए सम्मलित प्रयासों की उम्मीद की गई।
दक्षिण अफ्रीका दूसरी बार ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और अफ्रीकी राज्यों व उभरते बाजारों के बीच साझा समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए उसके व्यापार, निवेश और कौशल हस्तांतरण से विशेष तौर पर लाभ उठाने की उम्मीद है।
अफ्रीकी जमीन पर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की मेजबानी विनिर्माण व मूल्य संवर्धन के जरिए महाद्वीप की अर्थव्यवस्था व विविधता के मद्देनजर की गई है।