IANS
आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तिथि 31 अगस्त तक बढ़ी
नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)| वेतनभोगी कर दाताओं को राहत देते हुए सरकार ने गुरुवार को आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ा दी।
इससे पहले आईटीआर दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई रखी गई थी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कर दाताओं की कुछ श्रेणियों के लिए आकलन वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2018 ही है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने उपर्युक्त श्रेणियों के करदाताओं के लिए रिटर्न दाखिल करने की तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसर, वित्त वर्ष 2017-18 में 6.84 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में 5.43 करोड़ किए गए थे।