आप विधायक का दिल्ली के मुख्य सचिव पर एससी/एसटी से दुर्व्यवहार का आरोप
नई दिल्ली, 26 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली में सत्तारूढ़ आप के एक विधायक ने गुरुवार को दिल्ली के मुख्य सचिव के खिलाफ कथित तौर पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाया है।
यह टिप्पणी मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा बुलाई गई बैठक में की थी।
तीस हजारी अदालत में जमा किए गए हलफनामे में प्रकाश जारवाल ने विस्तृत विवरण दिया है कि मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने उनके दिल्ली में राशन वितरण समस्या के समाधान के बारे में पूछे जाने पर किस तरह से अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया। प्रकाश जारवाल दक्षिण दिल्ली के देवली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और अनुसूचित जाति समुदाय से हैं।
जारवाल ने कहा, मैं खड़ा हुआ और मुख्य सचिव से विनम्रतापूर्वक अपील की कि देवली निर्वाचन क्षेत्र राशन वितरण की गंभीर समस्या का सामना कर रहा है और यहां के लोग बहुत गरीब हैं और वे जरूरी वस्तुओं के लिए सरकार पर निर्भर हैं।
जारवाल ने कहा कि अंशु प्रकाश ने उनके आग्रह को नजरअंदाज कर दिया और उत्तर देने से इनकार किया।
जारवाल ने कहा कि जब उन्होंने दोबारा आग्रह किया तो मुख्य सचिव नाराज हो गए और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपशब्द कहे।
जब मुख्य सचिव से उचित व्यवहार करने को कहा गया तो प्रकाश ने उन्हें अपनी हद में रहने को कहा। प्रकाश ने कहा, जितनी औकात है, उतनी ही बात करो।
आम आदमी पार्टी (आप) विधायक ने कहा कि उन्होंने संगम विहार पुलिस थाने, एसएसओ सिविल लाइंस व पुलिस उपआयुक्त दक्षिण से अंशु प्रकाश के खिलाफ शिकायत दर्ज की है, लेकिन किसी ने भी कार्रवाई नहीं की।