IANS

अंबुजा सीमेंट का मुनाफा 27 फीसदी बढ़ा

मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)| सीमेंट निर्माता अंबुजा सीमेंट के मुनाफे में 30 जून को खत्म हुई तिमाही में 27.29 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

कंपनी के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा बढ़कर 499 करोड़ रुपये रहा (इसमें एसीसी से प्राप्त लाभांश 141 करोड़ रुपये शामिल है), जो कि वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 392 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की बिक्री बढ़कर 2,927 करोड़ रुपये रही, जोकि 30 जून 2017 को खत्म हुई तिमाही में 2,817 करोड़ रुपये थी।

अंबुजा सीमेंट के प्रबंध निदेश और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कपूर के हवाले से एक बयान में कहा गया, ग्रामीण मांग और उत्साही बाहरी वातावरण में तेजी का लाभ उठाने के लिए अंबुजा तैयार है।

उन्होंने आगे कहा, हमारी ग्राहकों से जुड़ने की सतत पहल, परिचालन उत्कृष्टता पर जोर और खुदरा खंड पर लगातार ध्यान बनाए रखने से हमें बढ़ती लागतों के प्रभाव को कम करने में मदद मिल रही है।

वही, समेकित आधार पर समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का मुनफा 5.40 फीसदी घटकर 525 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 555 करोड़ रुपये थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close