IANS

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने लोगों को समर्पित किया गुरुप्रिया पुल

भुवनेश्वर, 26 जुलाई (आईएएनएस)| ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को बहुप्रतीक्षित गुरुप्रिया पुल लोगों को समर्पित किया। यह पुल बालिमेला जलाशय के आसपास के 151 गावों को मलकानगिरी जिले के अन्य हिस्सों से जोड़ेगा।

सरकार को आशा है कि यह पुल दशकों से इलाके के अलत-थलग पड़े होने को समाप्त करेगा। इलाके के अलत-थलग होने के कारण ही नक्सलियों को इस क्षेत्र को अपना गढ़ बनाए रखने में मदद मिली है।

मुख्यमंत्री ने इलाके के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये के पैकेज की भी घोषणा की।

910 मीटर लंबा यह पुल कालीमेला और चित्राकोंडा जलाशय के आसपास पड़ने वाली आठ ग्राम पंचायतों के करीब 151 गावों के लगभग 30 हजार लोगों की संपर्क समस्या को हल करेगा।

पटनायक ने कहा, अलग-थलग पड़ा हुआ इलाका शब्द इस ऐतिहासिक दिन से इतिहास का हिस्सा हो गया है। इस नए सम्मान के साथ यह अब ‘स्वाभिमान इलाके’ होंगे।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, गुरुप्रिया सेतु ओडिशा के फिर से उभरने का प्रतीक है। यह 151 गावों की जिंदगियों को बदल देगा जो पांच दशकों से अलग थलग पड़े थे। यह केवल एक पुल नहीं है बल्कि मलकानगिरी की पहचान और स्वाभिमान है। मैं इस विशेष परियोजना को भारत और ओडिशा के लोगों को समर्पित करता हूं।

उन्होंने कहा, यह ओडिशा के सभी हिस्सों को मुख्य भूमि के साथ एकीकृत करने और समृद्धि के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह सपने के सच होने जैसा है।

उन्होंने पुल के लिए अपनी जिंदगी गंवाने वाले लोगों को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने वामपंथी चरमपंथियों से हिंसा छोड़कर शांति का रास्ता अपनाने की अपील की।

पुल का निर्माण 187.25 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close