कारगिल विजय दिवस : शहीदों को पीएम मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दी श्रद्धांजलि
कारगिल के शहीदों के महान बलिदान को सलाम - प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
On Kargil Vijay Diwas, every Indian acknowledges the efforts and gallantry of our Armed Forces. We salute the ultimate sacrifice of the martyrs of Kargil, and record our everlasting debt to their families #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 26, 2018
राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि, “ हर भारतीय हमारे सशस्त्रबलों के प्रयासों और बहादुरी का सम्मान करता है।” उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हम कारगिल के शहीदों के महान बलिदान को सलाम करते हैं और उनके परिवारों का हमारे ऊपर हमेशा रहने वाले ऋण को याद रखते हैं।”
मोदी ने ट्वीट किया कि, “ कारगिल विजय दिवस पर राष्ट्र, ऑपरेशन विजय के दौरान देश की सेवा करने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है। हमारे बहादुर सैनिकों ने यह सुनिश्चित किया कि भारत सुरक्षित रहे और उन्होंने शांति के माहौल को खराब करने की कोशिश करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया।”
On #KargilVijayDiwas, a grateful nation pays homage to all those who served the nation during Operation Vijay. Our brave soldiers ensured that India remains protected and gave a befitting answer to those who tried to vitiate the atmosphere of peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2018
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, “ऑपरेशन विजय के दौरान अटल जी द्वारा प्रदान किए गए उत्कृष्ट राजनीतिक नेतृत्व को भारत हमेशा गर्व के साथ याद रखेगा। उन्होंने आगे बढ़कर हमारे सशस्त्रबलों का समर्थन किया और स्पष्ट रूप से विश्व स्तर पर भारत के रुख को स्पष्ट किया।”