मानसून सत्र : कारगिल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, आपराधिक कानून संशोधन विधेयक पर हो सकती है चर्चा
मानव तस्करी, बिजली के बिल का मुद्दा और खुले में शौच मुक्त योजना का उठा मुद्दा
गुरुवार को मानसून सत्र के सातवें दिन संसद में सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर अफवाह फैलाने के मुद्दे पर चर्चा होगी। आपराधिक कानून संशोधन विधेयक पर लोकसभा में बात उठ सकती है। इस विधेयक में 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के मामले में फांसी का प्रावधान है।
सत्र के शुरू होते ही आज महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने लोकसभा में मानव तस्करी (रोकथाम, सुरक्षा और पुनर्वास) विधेयक को पेश किया।
वहीं लोकसभा में कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने बिहार में बिजली के बिल का मुद्दा उठाते हुए राज्य में बिजली पहुंचाने की काम के बार में जानकारी जाननी चाही। इसके जवाब में केंद्रीय विद्युत मंत्री आरके सिंह ने कहा कि मीटर खरीदने के लिए भी योजना के तहत राशि दी जा रही और इसकी खामियों को दूर किया जा रहा है।
केंद्र सरकार की खुले में शौच मुक्त योजना पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिह तोमर लोकसभा में सांसदों के प्रश्नों का जवाब दिया। इसके साथ साथ लोकसभा और राज्यसभा में कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।