Kargil Vijay DiwasMain Slideराष्ट्रीय
Trending

कारगिल विजय दिवस : तस्वीरों में देखिए कारगिल युद्ध की विजय गाथा

वो पल , जो हर भारतीय के लिए है यादगार और जिसपर है सभी को गर्व

कारगिल युद्ध के दौरान ऐसे कई पल आएं, जब भारतीय सैनिकों ने विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए दुश्मन को खदेड़ दिया। कारगिल विजय दिवस आज पूरा देश मना रहा है, लेकिन इस लड़ाई में जीत का जश्न मनाने के लिए हम सभी को काबिल बनाया 527 जवानों की शहादत ने, जिन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान गवां दी।

आइए देखते हैं कारगिल युद्ध की कुछ खास तस्वीरें , जब हमारे देश के सैनिकों ने दुश्मनों को खदेड़ने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया था ।

घाटी में रहकर भी ऊंचाईयों में फैली दुश्मनों की फौज को दी गई थी चुनौती । ( फोटो – गूगल )

 

आधुनिक युद्ध सामग्री और हाईटेक मिसाइलों का किया गया प्रयोग, सेना ने दिखाई अपनी शक्ति। ( फोटो – गूगल )
लड़ाई के दौरान कंट्रोल रूम में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडे। ( फोटो – गूगल )
कारगिल युद्ध के दौरान क्षतिग्रस्त विमान का मलबा हटाते जवान । ( फोटो – गूगल )
युद्ध के दौरान भारतीय सैनिकों की टोली, तस्वीर में कैप्टन मनोज पांडे मुस्कुराते हुए। ( फोटो – गूगल )
टाइगर हिल पर जीत का जश्न मनाते भारतीय सैनिक । ( फोटो – गूगल )
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close