पोषण पर ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की योजना
नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)| केंद्र सरकार के महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वे पोषण अभियान योजना को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए पोषण पर एक ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की योजना बना रहे हैं।
एक बयान में कहा गया, डब्ल्यूसीडी, राष्ट्रीय पोषण संस्थान की मदद से पोषण पर एक ऑनलाइन कोर्स विकसित करने की प्रक्रिया में है। इन कोर्सो को स्वतंत्र रूप से मंत्रालय व राष्ट्रीय पोषण संस्थान पोर्टल द्वारा चलाए जाने की योजना है।
केंद्रीय डब्ल्यूसीडी मंत्री मेनका गांधी की अध्यक्षता में नीति आयोग के सदस्यों के साथ हुई बैठक में कोर्स के तीन माड्यूल प्रस्तुत किए गए और सितंबर को राष्ट्रीय पोषण माह मनाने का निर्णय लिया गया।
इस साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बच्चों में जन्म के समय वजन के कम होने, एनीमिया, कुपोषण व विकास की कमी को रोकने के लिए पोषण अभियान की शुरू किया गया। इस अभियान के तहत किशोर लड़कियों, गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली माताओं पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है।