IANS

न्यू इंडिया एश्योरेंस के 100 वर्ष पूरे

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)| देश की प्रमुख जनरल इंश्योरेंस कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो गए। कंपनी ने बुधवार को अपने शताब्दी वर्ष के उत्सव की शुरुआत की। इस अवसर पर वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग के सचिव राजीव कुमार ने कहा, यह एक महत्वपूर्ण अवसर है जब भारत की सबसे बड़ी जनरल इंश्योरेंस कंपनी अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। कॉपोर्रेट वल्र्ड में यह असाधारण कार्य है। खेतों से सैटेलाइट और शहरी केंद्रों से ग्रामीण इलाकों तक, कंपनी की उपस्थिति देश में लगभग हर जगह है। ई-प्लेटफार्म पर अपने सभी उत्पादों की उपलब्धता नया तकनीकी तरीका है, जो आने वाले समय में इस व्यवसाय को करने का तरीका बन जायेगा।

उन्होंने आगे कहा, यह न केवल लाभ कमाने वाली और बढ़ती कंपनी है अपितु लोगों को उनकी जरूरत के समय मदद प्रदान करने का माध्यम भी है और इसी कारण वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान 17,000 करोड़ रुपये के दावों का निपटारा किया गया। वर्ष 2017-18 में कम्पनी को सूचीबद्ध भी किया गया जिससे अधिक पारदर्शिता और अनुपालन सुनिश्चित हो सकेगा। चाहे वह पीएमजेडीवाई या पीएमएसबीवाई या फसल बीमा योजना हो, कम्पनी अपने सामाजिक उद्देश्यों के प्रति भी प्रतिबद्ध रही है।

द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जी. श्रीनिवासन ने कहा, न्यू इंडिया एश्योरेंस का इतिहास भारत में बीमा क्षेत्र का इतिहास है। कंपनी उत्पाद नवाचार, प्रक्रिया नवाचार और उद्योग के लिए विभिन्न मानक स्थापित करने में बाजार अग्रणी रही है। आज पूर्व में न्यूजीलैंड से पश्चिम में अरुबा तक फैली कंपनी की उपस्थिति के साथ, हम गर्व से कह सकते हैं कि न्यू इंडिया एश्योरेंस कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण हम इस उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने शताब्दी वर्ष उत्सव का उद्घाटन करते हुए कहा, इस कंपनी को 99 वर्ष पहले भारत की पहली पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय बीमा कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था। भारतीय ग्राहकों को विदेशी बीमा कंपनियों द्वारा उचित सेवाएं नहीं मिल रही थी, भारत का स्वतंत्रता संग्राम गति पकड़ रहा था और इस नये उद्योग को हर संभव समर्थन की आवश्यकता थी। प्रतिष्ठित और सम्मानित उद्योगपतियों ने टाटा समूह के नेतृत्व में 23 जुलाई, 1919 को न्यू इंडिया एश्योरेंस को स्थापित किया। कंपनी का नाम ही अपने संस्थापकों की आशाएं, खुशी और राष्ट्रवादी गौरव और कंपनी के अपने चुने हुए क्षेत्र में उत्कृष्टता पर फोकस को दर्शाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close