IANS

जेएसडब्ल्यू स्टील का मुनाफा 275 फीसदी बढ़कर 2,339 करोड़ रुपये

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)| देश के दूसरे सबसे स्टील निर्माता जेएसडब्ल्यू के मुनाफे में जून में खत्म हुई तिमाही के दौरान 275 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 2,339 करोड़ रुपये रही। इसमें बेहतर प्राप्ति और उच्च बिक्री का प्रमुख योगदान रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 624 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के परिचालन मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर 25.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 20,519 करोड़ रुपये रही।

नतीजों की घोषणा के बाद स्टील निर्माता ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी घरेलू बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 27 फीसदी तथा वाहन खंड की बिक्री में 57 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान कंपनी की कुल बिक्री 20,519 करोड़ रुपये की रही। इस दौरान कंपनी ने कुल 37.6 लाख टन स्टील की बिक्री की, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 35.1 लाख टन थी।

कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सेमिस की बिक्री में 27 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई और यह कुल 2,30,000 टन रही। कंपनी के राजस्व में सेमिस की बिक्री का सबसे कम योगदान है। वहीं, फ्लैट रोल्ड स्टील जो कंपनी का मुख्य उत्पाद है, उसकी बिक्री में 6 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 27.3 लाख टन रही।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close