आईएसएल कोच ऑफ द इयर चुने गए ग्रेगोरी
नवी मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस)| चेन्नईयन एफसी के मुख्य कोच ग्रेगोरी को बुधवार को भारतीय फुटबाल कोच संघ (एआईएफसी) आईएसएल कोच ऑफ द इयर चुना गया। उन्हें एआईएफसी अवॉर्डस के पहले संस्करण में यह पुरस्कार दिया गया।
ग्रेगोरी को इस वर्ष मार्च में चेन्नईयन एफसी को दूसरी बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब जिताने पर यह पुरस्कार दिया गया। गेगोरी पहली बार किसी भारतीय क्लब के कोच बने थे।
ग्रगोरी ने कहा, पिछला सीजन शानदार रहा इसलिए यह पुरस्कार चेन्नईयन एफसी के कोचिंग स्टाफ, प्रबंधन और उन सभी के लिए है जो क्लब से जुड़े हैं। मैं कुछ सप्ताह में भारत वापस आकर हमारे आईएसएल खिताब को बचाने के लिए उत्सुक हूं।
उन्होंने कहा, कोचों की बिरादरी के लिए एआईएफसी संघ बहुत महत्वूपर्ण है। चेन्नईयन एफसी में हम सभी महत्वाकांक्षी कोचों की मदद करने के लिए तत्पर हैं।
पिछले साल दिसंबर में स्थापित किए गए एआईएफसी को अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ की मान्यता प्राप्त है।
ग्रेगोरी की देखरेख में चेन्नई की टीम ने इस साल बेंगलुरू एफसी को हराते हुए दूसरी बार आईएसएल खिताब पर कब्जा किया था।