राजस्थान : जनजातीय लिंचिंग के मामले में दो गिरफ्तार
जयपुर, 25 जुलाई (आईएएनएस)| राजस्थान के बाड़मेर जिले में कथित तौर पर एक मुस्लिम महिला से प्रेम प्रसंग को लेकर एक जनजतीय व्यक्ति खेतराम की पीट-पीटकर हत्या करने को लेकर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान अनवर व पढ़ई के रूप में हुई है।
व्यक्ति की 21 जुलाई को पीट-पीटकर हत्या किए जाने के बाद दस व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें तीन महिलाएं हैं।
रामसर पुलिस थाने के प्रभारी विक्रम संघु ने कहा कि आरोपियों को स्थानीय अदालत ने सात दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है।
संधु के अनुसार, खेतराम ने अपने मुस्लिम मालिक से खेती की भूमि ईंट बनाने के लिए किराए पर ली थी। खेतराम का कथित तौर पर परिवार की एक मुस्लिम महिला से प्रेम प्रसंग था। इसे लेकर परिवार ने खेतराम को बाज आने की चेतावनी दी थी, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति के परिवार का दावा है कि भीड़ ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
खेतराम भील जनजाति से है। इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148,149, 365 व 302 के अलावा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।