टेनिस से संन्यास लेंगे रूस के मिखाइल यूज्नी
मॉस्को, 25 जुलाई (आईएएनएस)| रूस के टेनिस खिलाड़ी मिखाइल यूज्नी सेंट पीटर्सबर्ग में सितंबर में होने वाले एक टूर्नामेंट के बाद संन्यास लेंगे। समाचार एजेंसी तास के अनुसार, 36 वर्षीय खिलाड़ी ने एटलांटा में जारी टूर्नामेंट के पहले दौर में अमेरिका के एमिल रेएनबर्ग को 6-2, 6-0 से हराने के बाद संन्यास लेने की घोषणा की।
टूर्नामेंट के दूसरे दौर में यूज्नी का मुकाबला जर्मनी के मिशा ज्वेरेव से होगा।
मिखाइल यूज्नी ने कहा, सबसे पहले मैं यहां के दर्शकों को धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि यहां खेलना हमेशा अच्छा रहता है।
यूज्नी ने कहा, मैं सबको बताना चाहूंगा की मैं अपने करियर को समाप्त कर रहा हूं और यह मेरे लिए बहुत भावुक क्षण है। मैं इस टूर्नामेंट के बाद सेंट पीटर्सबर्ग में होने वाले टूर्नामेंट में भाग लूंगा। यह मेरे करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा।
सेंट पीटर्सबर्ग में यह टूर्नामेंट 16-23 सितंबर के बीच खेला जाएगा। यूज्नी टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) की रैंकिंग में 105वें पायदान पर काबिज है। उन्होंने 1999 में अपने करियर की शुरुआत की थी।
यूज्नी 2008 में आठवें पायदान पर पहुंचे थे जो उनके करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन रैंकिंग है।